रुद्रपुर, जून 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पड़ोसियों पर विवाद के चलते एक महिला और उसके परिवार से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दो महिलाओं समेत 18 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। शिवनगर निवासी नन्ही देवी पत्नी सुरेश चन्द्र शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका पड़ोसी योगेश अवैध शराब बेचता है। बीते 23 जून रात 10 बजे पडोसी योगेश अवैध शराब की बोतल और गांजा उनकी घर की दीवार से कूद कर ले जा रहा था। इस पर उनके पति ने उसे देख लिया और इसका विरोध किया। इस दौरान योगेश उनके पति को धक्का देकर भाग गया। कुछ देर बाद योगेश पड़ोसी शीतल पत्नी शंकर, अर्चना पत्नी विश्वा, रनजीत, रायमल, वीरु और 12 अन्य लोगों के साथ हाथों में लाठी-डंडे और लेकर आया। आरोप है कि इसके बाद उनके पति से मारपीट करने लगे। इस दौरान उनकी ब...