गाज़ियाबाद, अगस्त 12 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की नाई पुरा कॉलोनी में रविवार को दो युवकों ने घर के बाहर गली में बैठे युवक के साथ मारपीट की। युवक ने चचेरे भाई के साथ मिलकर एक आरोपी को धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस व खुखरी बरामद हुई। युवक ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया। नाई पुरा कॉलोनी निवासी सोनू रविवार को घर के बाहर गली में बैठे थे। उनका चचेरा भाई सचिन भी उनके पास आकर बैठ गया। उन्होंने बताया कि गली में कुछ दूरी पर दो युवक एक युवक के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर रहे थे। उन्होंने युवकों को मारपीट करने से मना किया तो दोनों युवक उनके साथ गाली गलौज करने लगे। इस दौरान एक युवक ने उनके साथ मारपीट की। उन्होंने चचेरे भाई के सहयोग से मारपीट करने वाले युवक को दबोच लिया। इस दौरान उसका साथी मौके से फरार हो गया। आरोपी के कब्जे से...