मिर्जापुर, नवम्बर 20 -- मिर्जापुर। जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के रैपुरियाँ गांव में बीते 14 नवंबर को नाली में पानी गिराने को लेकर हुए विवाद में दो लोगों की पिटाई कर दी गई थी। पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव निवासी नंदलाल शर्मा ने बताया कि गांव के ही दो लोगों ने नाली में पानी गिराने के विवाद में उनकी और बहू प्रतिभा शर्मा की पिटाई कर दी थी। दोनों के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी गई थी। इसके बावजूद अभी तक आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सेठ ने बताया की पुलिस मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...