गाज़ियाबाद, अक्टूबर 13 -- लोनी, संवाददाता। लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने शुक्रवार दोपहर नमाज के बाद लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी में हुई दो पक्षों की मारपीट करने के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडे, ईंट बरामद हुई है। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी निवासी यामीन और शराफत में शुक्रवार दोपहर को नमाज के बाद भैंस के व्यापार में लाने ले जाने को लेकर हुई कहासुनी के बाद मारपीट हुई थी। दोनों पक्षों के ओर से जमकर लाठी डंडे धारदार हथियार और ईंट पत्थर चले थे। इस दौरान करीब 12 लोग घायल हुए थे। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मामले में उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह ने दोनों पक्षों के खिलाफ एक दूसरे के ऊपर लाठी डंडे, ईंट, पत्थर से हमला करने, क्षेत्र में शांति भंग करने का मुकदमा दर्ज क...