समस्तीपुर, नवम्बर 17 -- विभूतिपुर। पिता ने बकाया रुपये तत्काल देने में असमर्थता जतायी तो पुत्र ने पिता पर कट्टा तान दिया। पिता ने पुलिस को सूचना दी तो पुत्र कट्टा छोड़कर फरार हो गया। पर पहुंची पुलिस ने कट्टा बरामद कर लिया है। इस संबंध में थाना क्षेत्र के विरसहिया वार्ड 7 निवासी रामबली सिंह ने मारपीट करने और कट्टा दिखाने की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज करायी है। इसमें अपने पुत्र पवन कुमार को नामजद किया है। पीड़ित पिता ने प्राथमिकी में कहा है कि 16 नवंबर को मेरा पुत्र पवन कुमार दादी के श्राद्ध कर्म में खर्च हुए 19,900 रुपये जो उसने खर्च किया मांगने लगा। मैं पैसा वापस करने का समय दो महीना का लिया था। वह बोला पैसा अभी चाहिए और हाथापाई करते हुए मारपीट करने लगा। इसी दौरान अचानक घर में गया और कट्टा लेकर तान दिया। बोला मेरा पैसा लौटाओं नहीं तो ज...