घाटशिला, मई 14 -- गालूडीह। गालूडीह थाना क्षेत्र के पुतरू के पास मंगलवार को जितेन्द्र दुबे और उसके तीन सहयोगी महिला सहित को उपमुखिया के पति तारापोदो महतो को पिस्टल दिखाना और मारकर हाथ तोड़ने के मामले में तारापोदो महतो की लिखित शिकायत के बाद मामला दर्ज कर तीन पुरुष जितेन्द्र दुबे,एम विजय, जगन्नाथ गोराई सहित रश्मि चक्रवती को जेल भेज दिया गया। गालूडीह थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को जितेन्द्र दुबे अपने साथियों के साथ तारोपोदो के साथ जमीन विवाद को लेकर मारपीट कर हाथ तोड़ दिया था। उसके बाद भागने के क्रम में 3 युवक और एक युवती को हिरासत में लिया गया था। इसके साथ एक होंडिय कार और एक ब्रेजा गाड़ी भी जप्त की गई है।जितेन्द्र दुबे के उपर कई अपराधिक मामले अलग अलग थाने में दर्ज है। मंगलवार को उसके पास से अवैध रूप से पिस्टल सहित मैंगनी...