हाथरस, अगस्त 29 -- हाथरस। मारपीट करते हुए पेट्रोल डालकर विवाहिता को जान से मारने का प्रयास किए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव महौ निवासी महिला ने अपने पति व ससुराल के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस से शिकायत करते हुए महिला ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के गांव महौं में एक विवाहिता के साथ उसके ससुरालियों ने मारपीट की। आरोपियों ने उस पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास भी किया। पीड़िता लक्ष्मी देवी ने पुलिस अधिकारियों से इस मामले की शिकायत की है, जिसमें कहा है कि उसका पति, ससुर, जेठ और जेठानी ने लाठी-डंडों से उस पर हमला किया। आरोपियों ने उसका गला दबाने की भी कोशिश की। इतना ही नहीं इन लोगों ने उसके पर पेट्रोल डालकर उसे जलाने की कोशिश करने का भी आरो...