हाथरस, जुलाई 7 -- मारपीट करते हुए चाकू मार कर किया घायल, मुकदमा दर्ज - कोतवाली सदर इलाके की आवास विकास कॉलोनी का मामला - शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस। कोतवाली सदर इलाके की आवास विकास कॉलोनी में गाली-गलौज का विरोध करने पर मारपीट हो गई। यहां पर चाकू मारकर घायल किए जाने का भी आरोप है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं। कोतवाली सदर इलाके की आवास विकास कॉलोनी निवासी अमित ठाकुर ने कॉलोनी के ही रहने वाले लोगों पर मारपीट करते हुए चाकू मार कर घायल करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि शनिवार को आरोपी चन्द्रशेखर, दुष्यन्त, पुष्पेन्द्र और आनंद एक राय होकर घर पर आए और गाली-गलौज करने लगे। गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने लात-घूंसों से मारपीट शुरू कर...