हाथरस, सितम्बर 6 -- हाथरस, संवाददाता। मारपीट करते हुए ससुरालीजन दहेज की मांग करते हैं जबकि ससुर अश्लील हरकत करते हैं। यह आरोप हसायन क्षेत्र के एक गांव में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने बुलंदशहर निवासी ससुरालियों पर लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कोतवाली हसायन क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी वर्ष 2024 में शिकारपुर बुलन्दशहर निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी में पिता ने 8 लाख रुपये खर्च किए थे। आरोप है कि कुछ समय बाद पति, देवर, सास व ससुर मारपीट करने लगे। आरोप है कि मौका पाकर ससुर अश्लील हरकत करता है। विरोध करने पर घर से निकालने की धमकी दी जाती। दहेज की मांग पूरी न होने पर आए दिन मारने-पीटने का भी ससुरालियों पर आरोप है। काफी समझाने के बाद भी ससुराल के लोग अपनी बात पर अड़े रहे और विवाह...