देवघर, मई 29 -- देवघर। रिखिया थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर लगातार बढ़ते तनाव के बीच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को हिरासत में लिया है। इन पर मारपीट करने और दहशत फैलाने की नीयत से हथियार लहराने का गंभीर आरोप है। पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर मोहनपुर थाना में घंटों तक पूछताछ की, हालांकि इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों युवक रिखिया थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं। ये सभी पहले भी जमीन विवाद को लेकर मारपीट, धमकी और जबरन कब्जे जैसे मामलों में संलिप्त रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन युवकों का उद्देश्य इलाके के कई भूखंडों पर दबंगई के बल पर कब्जा जमाना है। इसी नियत से ये लोग ग्रामीणों को डराने-धमकाने, हथियार लह...