भागलपुर, मई 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। मारपीट करने और हथियार लहराने के आरोप में इशाकचक पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी मो. अरमान हक बरहपुरा का रहने वाला है। शनिवार की शाम को उसे तिलकामांझी इलाके से पकड़ा गया। उसके खिलाफ बीते फरवरी में मारपीट और हथियार लहराने के आरोप में केस दर्ज हुआ था। बरहपुरा रमजान अली लेन निवासी मो. खाबर ने केस दर्ज कराया था। इशाकचक थानेदार मृत्युंजय कुमार ने बताया कि आरोपी की लंबे समय से तलाश थी। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...