बदायूं, जनवरी 5 -- बदायूं। कोर्ट के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने मारपीट की, पीड़ित और उसके परिवार को गंभीर चोट पहुंचाई और मोबाइल व रुपये लूटे। दातागंज कोतवाली के नूरपुर गांव के रहने वाले पुष्पेंद्र पुत्र टीकाराम ने न्यायालय एडीजे/विशेष न्यायाधीश, दस्यु प्रभावित क्षेत्र के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर बताया गांव का भगवान दास अपनी दबंगई के बल पर कमजोर और गरीब लोगों से खेतों पर काम कराता था। उसने पुष्पेंद्र से भी काम करने और पानी लगाने को कहा, जिसे उसने मना कर दिया। 23 अक्टूबर 2025 को भगवान दास अपने बेटों महेश और मुकेश, भाई धनपाल, पत्नी केशववती, रिश्तेदार परमेश्वरी गांव पिपला थाना हजरतपुर और भाजे कादरगंज बरेली के साथ हथियार लेकर पुष्पेंद्र के घर पहुंचा और जान से मारने की नीयत से हमला किया। बहन राजवती ब...