उन्नाव, जनवरी 19 -- उन्नाव। मारपीट और लूट की शिकायत के बावजूद पुलिस द्वारा हल्की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले को कमजोर किए जाने का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत के चलते आरोपियों पर न तो सख्त धाराएं लगाई गईं और न ही कोई वैधानिक कार्रवाई की गई, जिससे उसकी जान को खतरा बना हुआ है। गंगाघाट थानाक्षेत्र के रजवाखेड़ा गांव निवासी सन्नो पत्नी मुकेश पाल ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 14 जनवरी की सुबह करीब छह बजे गांव के ही रामलाल, शालू, लालू व रूपलाल की पत्नी उसके घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर बचाव करने पहुंचे पति मुकेश पाल को भी आरोपियों ने बेरहमी से पीटा। पीड़िता का आरोप है कि मारपीट के दौ...