भागलपुर, मई 14 -- बिहपुर थानाक्षेत्र के लत्तीपुर में मारपीट और रंगदारी का मामला सामने आया है। लत्तीपुर निवासी निर्मला देवी ने थाना में सोमवार को आवेदन देकर केस दर्ज करायी है। जिसमें महिला ने चार नामजद और तीन अज्ञात को आरोपी बनाया है। बताया कि आरोपियों ने उसके पुत्र के माथ मारपीट कर पांच लाख रुपये की रंगदारी देने की धमकी दी। मंगलवार को थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि मामले में एक आरोपी लत्तीपुर निवासी अभ्यास यादव के पुत्र रौशन कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...