गिरडीह, फरवरी 13 -- जमुआ, प्रतिनिधि। 5 फरवरी को जमुआ थाना क्षेत्र के सिरसिया में पड़ोसी गांव बड़कीटांड़ के ग्रामीणों से मारपीट करने और तीन मोटरसाइकिल में आग लगा देने के मामले में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी शुरू हो गई है। जमुआ थाना कांड संख्या 24/2025 के आधीन दर्ज मामले में पुलिस ने बुधवार को दो नामजद अभियुक्तों महेश कुमार वर्मा पिता स्व.कृष्णा वर्मा और परमेश्वर वर्मा पिता पिता स्व. सोमर वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...