रुद्रपुर, जनवरी 24 -- रुद्रपुर, संवाददाता। बिन्दुखेड़ा में भूमि की मेड़ को लेकर चले आ रहे विवाद में मारपीट और हवाई फायरिंग के मामले में कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में अंग्रेज सिंह निवासी रायपुर दिनेशपुर ने बताया कि उसके चाचा गुरदेव सिंह का बिन्दुखेड़ा निवासी परमजीत सिंह से लंबे समय से जमीन की मेड़ को लेकर विवाद चल रहा था। पंचायत के माध्यम से समझौता होने के बाद गुरदेव पक्ष अपनी जमीन पर पक्की दीवार बनाकर मेड़बंदी कर रहा था, जिसके लिए खेत में ईंटें रखी गई थीं। आरोप है कि 26 नवंबर 2025 को देर रात परमजीत के बेटे हरेन्द्र सिंह अपने साथियों के साथ खेत में पहुंचे और ईंटें फेंकनी शुरू कर दीं। वीडियो बनाने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने ...