रुद्रपुर, मई 28 -- रुद्रपुर, संवाददाता। बीती 24 मई की रात ट्रांजिट कैंप में पैसे के लेनदेन में मारपीट और फायरिंग की घटना हुई थी। मंगलवार को पुलिस ने किच्छा बाईपास से वारदात को अंजाम देने वाले एक किशोर समेत तीन आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त तीन तमंचे भी बरामद किए हैं। वार्ड सात निवासी प्रेमपाल पुत्र नेतराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि 24 मई की रात करीब साढ़े दस बजे श्मशान घाट शराब के ठेके के पास कुछ अज्ञात युवकों ने उसे घेर लिया था। आरोप था कि इस दौरान उनसे मारपीट की गई और हवाई फायर किया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। एसएसपी मणिंकात मिश्रा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर रम्पुरा वार्ड 23 निवासी बंटी कोली पुत्र महावीर कोली...