दादों (अलीगढ़), मार्च 29 -- यूपी के अलीगढ़ जिले में शुक्रवार देररात एक बजे युवक ने विधवा प्रेमिका के घर में घुसकर उसकी मां व सास को तमंचे की बट से पीटा। इसके बाद फायरिंग की करके प्रेमिका का अपहरण करके ले गया। नौ घंटे बाद आरोपी महिला को करीब सात किलोमीटर दूर लहूलुहान हालत में छोड़ गया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस की तीन टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं। पालीमुकीमपुर क्षेत्र के गांव नगला जीवाराम निवासी छोटे उर्फ याकेश के कस्बा लहरा की महिला से करीब छह साल से प्रेम संबंध हैं। छोटे अपने साथी दादों क्षेत्र के गांव हारुनपुर खुर्द निवासी बिजू उर्फ विजेंद्र, पाली के गांव हरनोट निवासी राजू व कुछ अज्ञात लोगों के साथ बाइकों से आया। दीवार से मकान की छत पर चढ़कर अंदर आ गया और महिला को साथ ले जाने लगा। इसी दौरान घर में सो रही प्रेमिका की मां, जेठानी, जेठ, सास...