मुरादाबाद, अप्रैल 27 -- मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रंजिश में पड़ोसियों ने पिता-पुत्र से मारपीट की। उसके घर में पथराव भी किया। शिकायत पर पुलिस ने दो महिला समेत छह नामजद आरोपियों पर केस दर्ज किया है। थाना सिविल लाइंस के प्रतीक विहार निवासी रानी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पति गोकुल सिंह हाल ही में जमानत पर बाहर आए है। रानी के अनुसार इस पर पड़ोसी राधा ने गाली-गलौज शुरू कर दी। कुछ समय पर आरोपी राधा और उसके परिवार वालों ने रानी के पति गोकुल सिंह और बेटे राजेश के साथ मारपीट कर दी। रानी के घर ईंट पत्थर से भी हमला किया। एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी राधा, मोनिका, कपिल, अन्नु, कुलदीप और बब्लू के खिलाफ मारपीट, पत्थरबाजी, धमकी देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्द...