अंबेडकर नगर, मार्च 1 -- अम्बेडकरनगर। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष रितेश पांडेय ने बताया कि पत्रकार अखंड प्रताप सिंह निवासी डाड़ी का आरोप है कि बद्दूपुर के निकट अंश पांडेय और गोलू पांडेय पुत्रगण वीरेन्द्र पांडेय ने अपने एक अन्य साथी के साथ उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इस दौरान उनकी सोने की चेन कहीं खो गई। दूसरी तरफ से अंश पांडेय निवासी बैरमपुर आजाद नगर का आरोप है कि कथित पत्रकार अखंड प्रताप सिंह ने उन्हें गालियां दी और कुख्यात अपराधियों से फोन पर धमकी भी दिलवाई। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...