गाजीपुर, फरवरी 26 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के उमरगंज नई बस्ती में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामले में पुलिस ने मंगलवार की दोपहर दंपती सहित पुत्री के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। उमरगंज निवासी महिला ने तहरीर में बताया है कि उसकी पुत्री को विपक्षी की पुत्री ने किसी अन्य व्यक्ति का मोबाइल नंबर देने की कोशिश की। उसने नंबर लेने से इनकार कर दिया और इसकी जानकारी दी। जिस पर मां ने विपक्षी की पुत्री से पूछताछ की तो उसने गाली-गलौज करते हुए बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और लात-घूंसों से पीटा, जिससे उनकी बाईं आंख, पेट और पसलियों पर गंभीर चोटें आईं। अशेष नाथ सिंह ने बताया कि पीड़िता बचनी देवी की तहरीर पर बब्बन राम, उनकी पत्नी प्रभावती देवी और पुत्री मनीषा कुमारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की ज...