रुद्रपुर, जून 20 -- किच्छा, संवाददाता। आरोपियों ने घर में घुसकर नाबालिग के साथ छेड़खानी कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलभट्टा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना पुलभट्टा अंतर्गत रहने वाले एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसके मोहल्ले में बच्चों में लड़ाई हो रही थी। इस दौरान उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री घर में अकेली थी। इसे अकेला पाकर अनस, नाजिर, मुनाजिर, कासिम लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर उसके घर में घुस गए। आरोपियों ने उसकी पुत्री के साथ अश्लील हरकते करने के साथ ही दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पुत्री के चीखने पर वह अपनी पत्नी व रिश्तेदार के साथ घर पहुंचा और उसे बचाया। आरोपियों ने उसके और उसकी पुत्री पर लोहे की रॉड से वार किया और उसकी पत्नी व रिश्तेदार को भी पीटा। इसमें सभी लोग घायल हो गए। पुल...