रुडकी, फरवरी 27 -- पुलिस ने गुरुवार को महिला, उसके देवर और अन्य परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने, दुकान में तोड़फोड़ करने और जान से मारने की कोशिश करने के आरोप में 35 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नगर पंचायत पिरान कलियर के महमूदपुर निवासी नजमा पत्नी निसबत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 17 फरवरी को उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग उनके देवर की दुकान में तोड़फोड़ करने जा रहे हैं। महिला अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंची। जहां पहले से बबलु लोहे की रॉड लेकर दुकान के सामने खड़ा था। उन्हें देखते ही आरोपी ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। आरोपियों ने उनपर हमला कर दिया। साथ ही, धारदार हथियारों से दुकान का शटर तोड़ दिया और दुकान के अंदर भी तोड़फोड़ की। इसके बाद आरोपियों ने उनके घर पहुंचकर वहां भी तोड़फोड़ की।

हिंदी हिन्दुस्ता...