गिरडीह, मई 11 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ थाना क्षेत्र के काजीमगहा निवासी रेशमा खातून पति मो. मुमताज ने मारपीट और दहेज़ मांगने का आरोप लगाते हुए जमुआ थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में रेशमा खातून ने बताया कि मेरी शादी मो. मुमताज आलम पिता स्व. मनीर आलम ग्राम काजीमगहा के साथ 2019 में हुई है। उसे एक लड़का और दो बच्ची है। इसी बीच में करीब 20 बार से अधिक बार पंचायत हो चुकी है। हमदोनों के साथ मेरा पति और सास, ननद हमको बराबर मारपीट करते हैं। ऐसा वेलोग दहेज़ के लिए करते हैं। कभी भी ससुराल में छह माह से अधिक ठीक से रहने नहीं देता है। उन्होंने आगे कहा कि मेरा पति मो. मुमताज आलम, सास अजबुन खातून, तरन्नुम खातून, तबस्सुम खातून, रुखसार खातून तीनों के पिता स्व. मो मनी टेलर्स काजीमगहा ने 14/04/2025 को नाजायज मजमा बनाकर रात्रि 11 बजे मुझे ससुराल के कमरे में ...