आजमगढ़, दिसम्बर 29 -- आजमगढ़, संवाददाता। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट और तोड़फोड़ का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव निवासी सुमन तिवारी ने इस मामले में थाने में तहरीर दी है। पीड़िता का आरोप है कि 26 दिसंबर को दिन में भूमि विवाद को लेकर पट्टीदार रणविजय तिवारी, विपिन तिवारी, दुर्गावती तिवारी, ममता, सिखा और काव्या ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। उनकी बेटियां गोल्डी तिवारी और वर्षा तिवारी बीचबचाव के लिए आईं तो हमलावरों ने उन्हें भी लाठी-डंडे और लात-घूंसों से पीटा। जिससे तीनों को गंभीर चोटें आईं। इतना ही नहीं, आरोपियों ने गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और उनके घर में रखे करकट आ...