नोएडा, जून 12 -- ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक वन कोतवाली पुलिस ने इमलिया गांव में एक घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पकड़ा गया आरोपी शेखर इमलिया गांव का ही रहने वाला है। शेखर ने सोमवार की रात दो अन्य साथियों के साथ कमल सिंह के घर में घुसकर मारपीट की थी। उनके बेटे की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...