गोपालगंज, दिसम्बर 4 -- फुलवरिया। एक संवाददाता थाना क्षेत्र के बनिया छापर गांव में बुधवार को हुए विवाद में लाठी-डंडों से लैस हमलावरों ने संजय सिंह को गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। बीच बचाव करने पहुंची उनकी पत्नी इसरावती देवी और नाबालिग पुत्र नीतीश कुमार को भी गंभीर चोटें आई हैं। तीनों घायल को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायल संजय सिंह ने इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान हमलावरों ने उसकी पत्नी के गले से सोने की चेन और कान के पल्ले लूट लिए तथा उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी दी। शिकायत में अपने ही बड़े भाई हीरालाल सिंह और उनके पुत्र मोहन कुमार को आरोपित किया गया है। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है औ...