रामपुर, जून 9 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनेली उत्तरी निवासी विनोद कुमार ने कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उनकी ग्राम मैनी में खेती की जमीन है। जिस पर वह 25 वर्षों से फसल कर रहे हैं। आरोप लगाया कि बिलासपुर थाने के खंडिया निवासी भूपराम, क्षेत्र के ग्राम मैनी निवासी चंद्रसेन और प्रेम अपने साथ एक अज्ञात व्यक्ति के साथ जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने के लिए पहुंचे। जानकारी होने पर वह भी मौके पर पहुंच गए। उन्हें देख आरोपियों ने उनके साथ भी गाली गलौच करते हुए मारपीट करना शुरू कर दी। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...