औरैया, दिसम्बर 25 -- अजीतमल। कोतवाली क्षेत्र में घर में घुसकर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची और जांच पड़ताल की। ग्राम मुरादगंज निवासी दुर्गेश सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि बुधवार की देर रात करीब 11 बजकर 22 मिनट पर तीन नामजद लोग उसके घर चढ़ आए और गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि जब उसने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने लात-घूंसों से मारपीट कर दी। पीड़ित के अनुसार शोर सुनकर उसकी मां और पत्नी बीच-बचाव करने आईं तो आरोपियों ने ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए और धमकी दी कि उसे अजीतमल में काम नहीं करने दिया जाएगा। साथ ही झूठे हरिजन एक्ट में फंसाने की भी धमकी दी गई। पीड़ित ने आरोपियों को दबंग किस्म का बताते हुए किसी बड़ी घटना की आशंका जताई है। सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और स...