रुद्रपुर, सितम्बर 1 -- पंतनगर। एक युवक ने दो भाइयों पर मारपीट करने सहित जान से मारने की धमकी देने और वाहन क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ओमेक्स रुद्रपुर निवासी पृथ्वीपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार को वह अपनी पत्नी के साथ घर से निकले थे। इसी दौरान उनके घर काम करने वाली लड़की ने फोन कर बताया कि ऋषभ जंडवानी डंडा लेकर घर में जबरन घुस गया है और उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। आरोप है कि उससे अभद्रता करते हुए बाहर निकलते समय उनकी कार का शीशा भी तोड़ दिया। जब वह घर पर पहुंचे तो उनके घर के बाहर ऋषभ और उसका भाई करन जंडवानी अपनी कार आ गए और लाठी निकाल कर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान उनकी पत्नी से भी अभद्रता की। उन्होंने 112 नंबर पर कॉल की और अपनी जान बचाकर का...