मुरादाबाद, अगस्त 14 -- कटघर थाना पुलिस ने पीतलनगरी निवासी प्रिंस और हर्ष को मारपीट, बलवा और जानलेवा हमले के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपियों ने रंजिश के चलते अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर युवक के घर पर हमला बोला था। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव बसंतपुर रामराय निवासी योगेश ने बीते 8 अगस्त को पीतलनगरी निवासी हरपाल, उसके बेटे हर्ष, साथी कर्ण मिश्रा और अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कराया था। जिसमें योगेश ने बताया कि उसके पिता रामनाथ वन विभाग में ठेकेदारी करते हैं। करीब पांच दिन पहले योगेश के पिता का हरपाल से ठेकेदारी को लेकर ही कुछ विवाद हो गया था। जिसमें हरपाल की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई थी। इस बात से दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी। योगेश ने आरोप लगाया कि सात अगस्त को वह अपने घर के बाहर पैडी ...