काशीपुर, फरवरी 28 -- बाजपुर, संवाददाता। मारपीट के दौरान जानलेवा हमला कर एक व्यक्ति को गंभीर घायल करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्हें शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया। इस मामले में अभी 6 आरोपी फरार हैं। दोराहा चौकी इंचार्ज रमेश बेलवाल ने बताया कि 6 फरवरी को गांव बाजपुर में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था जिसमें इरशाद अली ने तहरीर देकर बताया था कि असद अली आदि के साथ गांव के ही जाबिर, शादाब, वसीम, जुनैद, शयूम, सुबहान, शाहिद तथा आसिफ के खिलाफ मारपीट कर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था तथा बताया था कि इस मारपीट में उसका भाई आईसीयू में भर्ती है। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज किया था। वहीं शुक्रवार को पुलिस ने मारपीट के आरोपी जाबिर और शादाब को गिरफ्तार कर लिया। रमेश बेलवाल ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्याया...