प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 10 -- बाघराय, हिन्दुस्तान संवाद। मारपीट और छेड़खानी के दो अलग मामलों में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित न्यायालय चले गए। अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दोनों में एफआईआर दर्ज की है। बाघराय थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने न्यायालय में वाद दायर किया। जिसमें बताया कि 21 मई 2024 की शाम करीब सात बजे वह अपने घर के पास बैठी थी। तभी गांव के कुछ लोग पहुंचे और गालियां देते हुए लाठी से उसे मारने पीटने के साथ छेड़खानी करने लगे। बीच बचाव करने दौड़ी उसकी सास, बेटी को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तब वह न्यायालय पहुंची। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकेश, रामदीन, मंगाती पत्नी मुकेश, राम सुमेरी पत्नी रामदीन, रेखा, रानी, शिवानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। दूसरे मामले म...