बदायूं, सितम्बर 7 -- एक सप्ताह पहले हुई मारपीट और छेड़छाड़ के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांचच शुरू कर दी है। नगर पंचायत के एक सभासद का आरोप है कि 30 अगस्त को वह अपने वार्ड में साफ-सफाई देखने गया था। इसी दौरान जब वह आरोपी जुबैर के घर के पास पहुंचा तो पुरानी रंजिश के चलते जुबैर, नावेद पुत्र नफीस, फराज पुत्र निराले और बासिफ लाला पुत्र वली उद्दीन ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। शोर सुनकर उसकी बहन बचाने आई तो आरोपियों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और बुरी नीयत से हाथ पकड़कर खींचने लगे, जिससे उसके कपड़े फट गए। पिटाई से पीड़ित को चोटें आईं। इसी बीच लोगों की भीड़ जुटने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस का ...