गढ़वा, अगस्त 13 -- कांडी। थाना पुलिस ने मारपीट व छेड़छाड़ के मामले में मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी थाना प्रभारी विद्यासागर प्रसाद ने बताया कि वादी खुटहेरिया गांव निवासी विरेंद्र कुमार रवि ने लिखित आवेदन में कहा है कि सोमवार की रात लगभग 8 बजे खुटहेरिया गांव निवासी अभिमन्यु कुमार सिंह और पलामू जिलांतर्गत हैदरनगर थाना के पचपोखरी गांव निवासी प्रिंस कुमार सिंह नशे की हालत में घर में घुस कर जान मारने की नीयत से लाठी डंडा से हमला कर दिया। साथ ही घर की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने, जाति सूचक शब्दों के साथ जान मारने की धमकी और गाली गलौज की गई। उक्त आवेदन के आलोक में केस दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...