सहारनपुर, सितम्बर 28 -- देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव महिला से छेड़छाड़ और मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि 10 जुलाई 2025 को बेटा डीजे की गाड़ी से सामान उतारने गोदाम जा रहा था। तभी रास्ते में आरोपियों ने मकान के बाहर लगा लोहे का गेट अचानक से खोल दिया, जिससे गाड़ी टकरा गई। इसी बात को लेकर आरोपियों ने उनके बेटे के साथ मारपीट की। उसे काफी चोट आई। 29 जुलाई 2025 को वह खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। रास्ते में आरोपियों ने रोक लिया और शिकायत को लेकर उसे धमकाने लगे। आरोप है कि अश्लील हरकतें की। बाद में लोगों ने छुड़ाया। पीड़िता ने पुलिस पर भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। अब पीडि़ता ने कोर्ट के माध्यम से कीर्तन, किशोर और रेशपाल के खिलाफ देहात कोतवाली में मुक...