सीवान, अगस्त 14 -- हसनपुरा। एमएच नगर थाना के तेलकथू निवासी धर्मेंद्र मांझी की पत्नी अमरावती देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें बताया है कि नशे की हालत में औरतों और लड़कियों के साथ अश्लील हरकत करने और पूछे जाने पर जाती सूचक का प्रयोग कर गाली गलौज करते हुए गले का सोने का चैन और 70 हजार रुपए छीने जाने के मामले को दर्शाते हुए शैलेन्द्र यादव सहित अन्य आठ को नामजद बनाया है। उसने प्राथमिकी में बताया है कि नशे की हालत में उक्त ने घर में घुस अश्लील हरकत करने लगा। जब मना किया तो गाली - गलौज करते हुए जाति सूचक लगाकर एक साजिश के तहत और 7 लोगों के साथ मारपीट करते हुए गले से सोने का चेन छीन कर 70 हजार रपए लेकर जान मारने की धमकी दी है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...