भागलपुर, नवम्बर 9 -- अपर रोड स्थित पुरानी दुर्गा स्थान निवासी आदित्या कुमार सिंह ने मारपीट कर रुपये छीनतई करने के मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। बताया है कि सात नवंबर की शाम कृष्णागढ़ मोड़ के समीप से सब्जी खरीद कर घर जा रहे थे। तभी मसदी निवासी नामजद आरोपी सहित 5-6 अज्ञात युवक हमें घेरकर मारपीट और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर जानलेवा प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...