भभुआ, नवम्बर 19 -- बलुआपर से मारपीट में चार, हाटा से चोरी में दो, लोदीपुर से दो धराए दो दिनों पहले भूमि विवाद में बलुआपर में दो पक्षों में हुई थी मारपीट (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने विभिन्न माममों में सात आरापितों को गिरफ्तार किया। थाना क्षेत्र के बलुआपर गांव में दो पक्षों के बीच दो दिनों पहले हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में घनश्याम बिंद, सीताराम बिंद, रमाशंकर बिंद, ज्ञानचंद बिंद शामिल हैं। इस घटना में घायल लोगों का इलाज चैनपुर सीएचसी व सदर अस्पताल में कराया गया था। चैनपुर थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर यह कार्रवाई की। उधर, पुलिस ने हाटा बाजार से चोरी के मामले में मुजाहिद अंसारी को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य मामले मे...