ललितपुर, जनवरी 24 -- कोतवाली क्षेत्र में मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने मुकदमे दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पहले मामले में ग्राम बुदावनी निवासी एक युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 22 जनवरी की शाम करीब पांच बजे वह अपने घर के दरवाजे के सामने खड़ा था। इसी दौरान गांव का ही एक व्यक्ति पैसों के लेन-देन को लेकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने लात-घूंसों से मारपीट कर दी, जिससे युवक को चोटें आईं। आरोप है कि आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। वहीं दूसरे मामले में ग्राम ककडारी निवासी एक महिला ने तहरीर देकर बताया कि 23 जनवरी की सुबह करीब नौ बजे वह अपने खेत पर फसल में पानी लगाने गई थी। तभी गांव के ही कुछ लोग संपत्ति विवाद को लेकर वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। मना करने...