लोहरदगा, फरवरी 14 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सेन्हा थाना क्षेत्र के एकागुड़ी निवासी स्व बिरसा उरांव के पुत्र रितेश उरांव ने संदीप साहू के विरुद्ध सेन्हा थाना में आवेदन देते हुए मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। आवेदन के माध्यम से रितेश ने बताया कि वह कोयल नदी से बालू उठाव पर रोक लगाने की दिशा में वह, सुखराम उरांव, दिनेश उरांव, वरुण उरांव के साथ गए थे। इसी दरमियान बालू उठाव कर आ रहा ट्रैक्टर को जब उन्होने रोका, तो एकागुड़ी निवासी शिव शंकर साहू के पुत्र संदीप साहू ने रंगदारी करते हुए जातिसूचक शब्द बोलकर धक्का मुक्का करने लगा। ट्रैक्टर चढ़ाने की धमकी देते हुए भागने के दौरान ट्रैक्टर के टाली से चोट लगने पर संदीप साहू का माथा फट गया। उसके बाद हमलोग के विरुद्ध गलत तरीके से प्राथमिकी दर्ज कराया गया। संदीप साहू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज...