रुद्रपुर, जून 14 -- सामिया लेक सिटी रुद्रपुर निवासी अजय गुप्ता ने पुलिस को तहरीर दी कि वह हिंदुजा हाउसिंग फाइनेंस में कलेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। 10 जून की शाम वह अपनी ग्रैंड आई-10 कार से किसी काम से अटरिया रोड मेडिकल कॉलेज की ओर गए थे। मेडिकल कॉलेज के पास उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी, जहां उनके पूर्व परिचित हर्ष भाटिया, रजनीश सिंह, राहुल डागर व रेनू आर्या मिल गए। इस दौरान रजनीश ने उसके सिर पर कांच की बोतल से वार कर दिया और जमकर मारा पीटा। जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान रेनू ने डंडे मारकर उसकी कार के दोनो शीशे तोड़ दिए। मारपीट में उसको आंख और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित ने बताया कि रेनू पूर्व में हिंदूजा हाउसिंग कंपनी में कार्यरत थीं, उसे गलत और फर्जी लोन पास करने की वजह से कंपनी ने निकाल दिया था। घटना के बाद उस...