कौशाम्बी, फरवरी 3 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज थाना क्षेत्र के टेंगाई गांव निवासी लक्ष्मण पुत्र घसीटे ने बताया कि उसने अपने मकान के सामने खाली पड़ी जमीन पर झोपड़ी बना रखी थी। शनिवार को पड़ोसी रामजीत पुत्र दयाराम इसी जमीन पर निर्माण करने लगा। विरोध करने पर अपनी बेटी राजकली, पत्नी श्यामा देवी व गांव के ही सेंधी लाल के साथ मिलकर पिटाई की। बीच-बचाव करने पहुंची बहन माना देवी को भी पीटा। साथ ही झोपड़ी में आग लगा दी। कोखराज इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...