मुरादाबाद, सितम्बर 21 -- क्षेत्र के गांव नौसना स्योड़ारा में मारपीट करके अश्लील हरकतें की गई। दूसरे पक्ष में भी मारपीट का आरोप लगाया। इस मामले में दोनों पक्षों की तहरीर के बाद पर डीआईजी के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। नौसाना गांव के रहने वाले ग्रामीण ने मुकदमा दर्ज कराया कि उनका बेटा व गांव का अरुण पुत्र रामवीर दोनों साथ काम किया करते थे। 31 जुलाई को अरुण ने उसके बेटे से शराब पीने को पैसे मांगे। शराब पीने को पैसे नहीं दिए तो अरुण ने उनके बेटे के साथ मारपीट की, जिसके बाद बेटा घर आ गया। एक अगस्त को गांव के मंदिर में पूजा करने जा रहा था। तभी अरुण के अलावा उसके पिता रामवीर, भाई आयुष और बाबू ने उसके बेटे को रास्ते में घेर कर गाली गलौज कर मारपीट की। किसी तरह बचकर उसका बेटा घर आ गया। सभी लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर घर में घुस आए और लाठियों ...