नोएडा, अप्रैल 26 -- कार सवारों ने ढाई माह पूर्व वारदात की कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज किया नोएडा, संवाददाता। एक व्यक्ति से कार सवार लोगों ने मारपीट की। कार से बाहर खींचकर अपहरण करने के प्रयास किया। ढाई माह पूर्व यह वारदात हुई। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर दो नामजद समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। ग्रेटर नोएडा के अल्फा दो निवासी अचल शर्मा ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि कानपुर में विकास मल्होत्रा से जुड़े एक मामले में उन्होंने मानवाधिकार आयोग में शिकायत की है। इस मामले में जांच के तेज होने पर वह उन्हें परेशान किया जा रहा है। इसी के लिए आरोपी ने साथियों संग मिलकर अपहरण करने के प्रयास का आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार नौ फरवरी को वह नोएडा स्थित इस्कॉन मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे। इसी दौरान ऑडी कार में आए...