लखीसराय, अप्रैल 26 -- रामगढ़ चौक, ए.सं.। थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने ससुराल दूरडीह गांव निवासी पति रामानंद पंडित के पुत्र रामाधीन कुमार कुमार एवं सास संजू देवी पति रामानंद पंडित के खिलाफ मारपीट एवं दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पीड़िता ने आवेदन में कहा था कि कुछ माह पूर्व उसकी शादी दूरडीह गांव निवासी रामानंद पंडित के पुत्र रामधीन कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी। जहां ससुराल में शादी के कुछ दिनों बाद ही मेरे पति और सास द्वारा दहेज को लेकर प्रताड़ित करते हुए मेरे साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कारवाई करते हुए एसआई नागेंद्र कुमार सिंह के द्वारा आवेदिका की सास संजू देवी एवं प...