जहानाबाद, अगस्त 31 -- रतनी, निज संवाददाता। -शकूराबाद थाना क्षेत्र के मीरगंज गांव में शनिवार की रात हुई मारपीट एवं गोलीबारी की घटना को लेकर मीरगंज गांव निवासी विजय यादव ने चार नामजद एवं पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने आवेदन में उसने उल्लेख किया है कि शनिवार की रात मेरा बेटा शशि यादव टेहटा मेला से गाय खरीद कर घर आ रहा था। शाम 7:00 के करीब मीरगंज मोड़ के पास पहुंचा तो पहले से घात लगाए मीरगंज गांव निवासी मुन्ना यादव, अजीत यादव, मिथिलेश यादव एवं परसबिगहा बीघा थाना क्षेत्र के केंदुई गांव निवासी राहुल यादव एवं पांच अन्य लोग जो हथियारों से लैस थे मेरे बेटे को मारने लगे। जिसमें मुन्ना यादव एवं राहुल यादव ने कट्टा निकालकर मेरे बेटे पर फायर कर दिया। गोली मेरे बेटे के करीब से निकल गई तो मेरा बेटा हल्ला करते हुए वहां से...