हाजीपुर, अगस्त 26 -- लालगंज,संवाद सूत्र। लालगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव की रिंकु देवी ने मारपीट एवं गाली गलौज के मामले में महिला ने तीन लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी के लिए आवेदन दी हैं। मिली जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी रिंकू देवी ने लालगंज थाना पर आवेदन देते हुए बताई कि पड़ोसी अजीत सिंह सहित अन्य लोग उसके तथा उसके पति एवं सास ससुर के साथ मारपीट व गाली गलौज करते हैं। वे लोग गाली गलौज करने लगे और जब गाली गलौज का विरोध की तो उक्त लोग अपने हाथ में लिए लाठी,डंडा से हमला कर दिए। जिस दौरान पीड़िता के सिर पर लाठी लगने से सिर फट गया और खून बहने लगा। वहीं उक्त आरोपितों के द्वारा मारपीट के दौरान पीड़िता के गले से सोने का चेन जो लगभग एक भर का था, छीन लिया। जिसके बाद घायल हुई पीड़िता को अन्य लोगों के द्वारा इलाज ...