गोपालगंज, जुलाई 9 -- भोरे। स्थानीय थाने के मलचौर गांव के धर्मेंद्र यादव की पत्नी बेबी देवी को मारपीटकर घायल करते हुए हजारों रुपए कीमत के सामान की चोरी कर ली गई। मामले को लेकर उन्होंने अपने ही गांव के राजमंगल यादव, विंदू देवी, बबलू यादव और गोलू यादव सहित आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। ------ किशोरी का अपहरण, प्राथमिकी भोरे। स्थानीय थाने के एक गांव की किशोरी का अपहरण कर लिया गया है। मामले को लेकर किशोरी के भाई ने नदवा गांव के शैलेश चौहान तथा भोरे के विपिन चौहान सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। ------ बिजली चोरी में 2.3 हजार का जुर्माना, प्राथमिकी भोरे। बिजली कंपनी के जेई सुदीप कुमार ने थाने के कोरेया दीक्षित गांव के नितेश दीक्षित के नव निर्मित मकान पर छापेमारी कर 2,365 रुपए का जुर्माना करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई ...