कटिहार, मई 5 -- मनिहारी नि स थाना क्षेत्र के अलीनगर दियारा में जमीनी विवाद को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में रविवार को जमकर हुई मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों में अजहर अली, नाजिर,हजरत अली,नूर आलम,जाहिद, जमीर आदि लोग शामिल हैं। सभी घायल एक ही परिवार के लोग हैं। घायलो को जिप सदस्य नजमुल हक आदि के सहयोग से अलीनगर दियारा से उठाकर अनुमंडल अस्पताल लाया गया। घायलों ने बताया कि बिहार-झारखंड सीमा के पास साहेबगंज अंचल के हादी नगर मौजा में तीस बिगहा जमीन केवाला तथा बाकी बचे जमीन का जमीन मालिक से ऐग्रीमेंट कराया है। इस जमीन पर पूर्व के समय से अलीनगर के ही मो सिराजुल, मो तफिजुल आदि लोगो ने कब्जा जमाए हुए था। रविवार को जमीन की मापी थी। जिसमे साहेबगंज सदर सीओ तथा मुफस्सिल थाना के पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में...